बीमार व्यक्ति की सहायता की सरई थाना प्रभारी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी द्वारा एक अनोखी पहल
सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवगढ़ में धर्मजीत पनिका, उम्र 45 वर्ष पिता जयलाल पनिका, लकवा जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा था
जैसे ही सरई थाना प्रभारी को पता चला तो गरीब पीड़ित परिवार के यहां पहुंच गए और स्वास्थ्य की जानकारी लिए
पीड़ित गरीब परिवार को फल फूल एवं नगद राशि का सहयोग दिए और बोले अपना इलाज जा करके करवा लो और किसी चीज की जरूरत पड़े तो हमें बताना हम तुम्हारा सहयोग करेंगे वहीं पर पीड़ित परिवार काफी खुश नजर आए।