कोरोना वायरस को रोकने निकल पड़े कोरोना योद्धा।
_______________________________________
चितरंगी थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज के द्वारा थाना में गणना ली जाने के बाद मुताबिक पुलिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई व साथ में सभी का थर्मल स्कैनिंग किये जाने के बाद कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल नियमों का पालन करने की स्टाफ हिदायत दी गई।
इसके बाद कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी जंग में पुरे लाव लश्कर के साथ एसडीओपीचितरंगी एसएनसिंह बघेल एवं थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज मोर्चा सम्हलते हुए बाजार व्यवस्था में शख्ती से डट हुए है।
थाना प्रभारी के द्वारा निर्धारित कोविड 19 के नियमों का पालन करने की बार-बार समझाईश दी जा रही है,बाजार में आ रहे नये लोगों की शख्ती से चेकिंग कराई जा रही है और दुकान,दुकान जा जाकर निरीक्षण जायजा लिया जा रहा है।
*जी है तो जहान है मास्क लगाए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें सूरक्षित रहें।*