मोरवा मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज, मांगी अमन और चैन की दुआ
सिंगरौली जिले के मोरवा क्षेत्र में मंगलवार को ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस मौके पर मस्जिदों में नमाज पढ़ने पहुंचे अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआएं मांगी। मोरवा स्थित *गौसुलवारा जामा मस्जिद* में नमाज अदा करने के लिए भीड़ नजर आई। लोगों ने नमाज के बाद एक-दूसरे को *ईद उल अजहा* की बधाई दी। मोरवा समेत आसपास के तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी जहां सुबह ही बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। इस दौरान मोरवा *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कोरोना की वजह से दो साल से घरों में ही नमाज अदा की जा रही थी। गौरतलब है कि पूरे एक महीने के कठिन रोजे के बाद ईद का त्योहार आता है। इस दिन लोगों के घरों में सेंवई बनती हैं, इसलिए इस पर्व को ‘मीठी ईद’ भी कहा जाता है।