इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
1— अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आयोजित शिविर में कुल 175 श्रमिकों का हुआ परीक्षण
सिंगरौली 2 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (1 मई) पर आज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का संचालन अंबेडकर चौक बैढ़न में प्रात: 08 बजे से 11 बजे तक किया गया। इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के अध्यक्ष सह जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं अतिरिक्त सत्र जिला न्यायाधीश अभिषेक कुमार सिंह मुख्य अतिथि बतौर शिविर में उपस्थित रहे। उक्त शिविर में 175 पुरुष एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जांच की गई। शिविर में मिश्रा पॉलीक्लीनिक एवं नर्सिंग होम के डॉ.बृजेश ओझा एवं डॉ.आरती मिश्रा, अजय त्रिपाठी, आकांक्षा पांडेय, रवीना शर्मा ने लोगों की जांच की। जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा संचालित दिव्यांग उपकरण का स्टॉल लगाया गया जिसमें कान से न सुन पाने वाले लोगों की भी जांच की गई। जिसकी व्यवस्था प्रमुख मुकुल किशोर, विकास तिवारी, श्याम बाबू, देवयानी शुक्ला एवं राधा देवी साकेत ने निभाई।शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के चेयरमैन राजमोहन श्रीवास्तव, वाइस चेयरमैन एस.डी.सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आर.डी.द्विवेदी, प्रबंध समिति सदस्य विवेक कुमार त्रिपाठी, बबिता जैन, सुरेश गिरि, सदस्य राकेश गोयल, अवनीश दुबे, नरेंद्र प्रसाद मिश्रा, अभिलाष जैन, अमरदीप भारूका, जमुना सोनी, अमित अग्रवाल, बृजेश शुक्ला, रेडक्रॉस सोसाइटी स्टॉफ समन्वयक जयप्रकाश दुबे, सहायक हरिशंकर गुप्ता, कार्यालय सहायक अरविंद विश्वकर्मा, सूरज प्रकाश सेन ने शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।