एनटीपीसी विंध्याचल में पिछले महीने के 30 अप्रैल को जीएम पद से सेवानिवृत्त हुए जी वी रेड्डी,
सिंगरौली 2 मई नेशनल थर्वल पावर कम्पनी जब तक कम्पनी में जी. वी. रेड्डी का कार्यकाल रहा तब तक सभी कर्मचारी और कम्पनी के छोटे एवम् बड़े अधिकारी हमेशा खुश रहते थे ऐसे अधिकारियों के व्यवहार एवम् उनके कंपनी के मजदूर कर्मचारियों को हमेशा अपने साथ लेके चलने वाले हर छोटे कर्मचारी की बात सुनने वाले अधिकारियों की वजह से ही एनटीपीसी विंध्याचल कंपनी एशिया महाद्वीप में नंबर वन बिजली उत्पादन कंपनी बनी हुई है जो की केवल अपने कार्य के प्रति हमेशा तत्पर रहे । ऐसे अधिकारी जो छोटे से छोटे मजदूर की बात को ध्यान में रखकर काम करे जिससे की कम्पनी और काम करने वाले छोटे मजदूर कर्मचारी की जरूरतों को पूरा आसानी से पूरा किया जा सके। जी. वी. रेड्डी की सेवानिवृति होने पर छोटे कर्मचारियों के मन निराश देखने को मिल रहा है, बात करने पर बताया कि हमारी अब हमारी बात को कोन इतनी आसानी से सुनेगा और समस्या का निराकरण कोन करेगा। ऐसे मिलनसार अधिकारी मिलना मुश्किल है जो कि इनकी कमी हमेशा खलती रहेगी यह एनटीपीसी हो या प्राइवेट सबके मन में यही भावना खटक रही है जो कि इनके बात करने का तरीका बहुत मिठास था ऐसे महान अधिकारी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं जी वी रेड्डी के सेवानिवृत्त होने पर एनटीपीसी के छोटे कर्मचारी में काफी निराशा पन देखने को मिला।