एनसीएल में गहन प्रबंधकीय विषयों पर युवा अधिकारियों का चल रहा प्रशिक्षण
सिंगरौली 18 अप्रैल भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के सीईटीआई में स्थित एमडीआई भवन में सोमवार से युवा अधिकारियों का गहन प्रबंधकीय विषयों पर छह दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ है |इस कार्यक्रम में एनसीएल के अलग अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण अपने लंबे कार्यालयीन अनुभव के आधार पर युवा अधिकारियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं | कार्यक्रम के दौरान कैरियर के सतत विकास, स्पेयर पार्ट्स प्रबंधन और बजटिंग, नेतृत्व क्षमता के विकास, निवारक सतर्कता, योग के माध्यम से असाध्य रोगों के उपचार, कंपनी के विकास के लिए आर & डी व नवाचारी पहल का महत्व, पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण विषय, भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास, खानों में सुरक्षा मानकों को बढ़ाना, वित्त विभाग से संबन्धित महत्वपूर्ण विषय तथा तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण व समकालीन विषयों पर चर्चा की जाएगी | गौरतलब है कि कंपनी देश कि ऊर्जा आवश्यकताओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने व देश को कोयले के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मजबूत आधारभूत ढांचे की स्थापना, आधुनिक मशीनों व तकनीकी के इस्तेमाल के साथ ही कर्मियों के प्रशिक्षण व विकास पर विशेष ज़ोर दे रही है |