विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंगदल देवसर द्वारा निकाली जा रही है भव्य शोभायात्रा जगह-जगह पर की जाएगी भव्य आरती
देवसर। हर वर्ष की की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड देवसर द्वारा हिंदू नव वर्ष रामनवमी पर 10 अप्रैल 2020 को भव्य शोभायात्रा वाहन रैली का, आयोजन राम जानकी रथ के साथ किया गया है जिसमें हिंदू समाज के सभी वर्ग एक साथ एक रैली में शामिल होंगे उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ देवसर ग्राउंड से समय दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होकर चितरंगी चौराहा से समदा, ईटार, धनहा तिराहा, झखरावल से माड़ी तिराहा से खड़ौरा से कटौली मार्ग होते हुए जोगिनी तिराहा से चितरंगी तिराहा से जियावन तिराहा से वापसी होकर बलदेव चौराहा होते हुए शिवमंदिर में समापन एवं महाप्रसाद वितरण , विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल प्रखंड देवसर सभी हिन्दू भाइयों से निवेदन करता है ज्यादा ज्यादा संख्या में पहुँचकर शोभयात्रा को सफल बनायें।