- डॉ.हरिशंकर बैस होंगे चितरंगी के नये खण्ड चिकित्सा अधिकारी
सिंगरौली 6 अप्रैल। आयुक्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार सिंगरौली के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनके जैन ने चितरंगी खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पद में फेर बदल किया गया है। डॉ.भूपेन्द्र सिंह से बीएमओ का प्रभार छिनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरदह में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरिशंकर बैस को प्रभार सौंपने का आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल आयुक्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं म.प्र.भोपाल ने 24 मार्च को एक आदेश जारी किया था। जिसमें निर्देश दिये गये थे कि संविदा स्वास्थ्य चिकित्सकों को प्रशासकीय पदों का प्रभार नहीं सौंपे जाने के संबंध में तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपे जाने के संबंध में संबंधित विकासखण्ड के सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत पदस्थ वरिष्ठ नियमित चिकित्सा अधिकारी को प्रभार दिये जाने के लिए निर्देश दिया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में सिंगरौली के सीएमएचओ डॉ.एनके जैन ने डॉ.हरिशंकर बैस चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरदह को खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी, विकासखण्ड चितरंगी का प्रभार तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक के लिए सौंपने का निर्देश जारी किया है। डॉ.भूपेन्द्र सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी को निर्देशित किया है कि वे अपना समस्त प्रभार डॉ.हरिशंकर बैस चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरदह को तत्काल सौंपें।
०००००००