महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ दिनभर हर हर महादेव के नारों से गूंजते रहे शिवालय, कहीं मानस तो कहीं भंडारे का हुआ आयोजन

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ दिनभर हर हर महादेव के नारों से गूंजते रहे शिवालय, कहीं मानस तो कहीं भंडारे का हुआ आयोजन

आज देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मोरवा के शिवालयों में सुबह से ही पूजा-पाठ के लिए लोगों की कतार लगी रही। सभी शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। कहीं दूध से जलाभिषेक किया गया तो कहीं भांग और धतूरे का भोग भी लगाया गया। मोरवा बस स्टैंड के समीप स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। सभी शिव भक्त सुबह से ही शिव की भक्ति में लीन दिखे। लोग जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का ध्यान लगाते रहे। सिंगरौली *विधायक रामलल्लू वैश्य* ने भी विधायक निवास स्थित शिव मंदिर में मंगलवार सुबह ही रुद्राभिषेक कर मंदिर प्रांगण में रामचरितमानस पाठ शुरू कराया। जहाँ कल मानस के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर बिरला कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में आज ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने शिव का प्रसाद ग्रहण किया। पोस्ट ऑफिस के समीप भी भंडारे का आयोजन किया गया जहां व्यापारियों समेत राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम मोरवा बाजार में शिव की बारात भी निकाली जाएगी।

*विधि विधान के साथ मोरवा थाना प्रांगण में बने शिव मंदिर में अखंड मानस पाठ शुरू*
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के अवसर पर मोरवा थाना स्थित शिव मंदिर में आज सुबह
*नगर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* द्वारा सपरिवार विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अखंड मानस पाठ शुरू किया गया। यह मानस पाठ 24 घंटे तक चलेगा जिसके उपरांत 2 मार्च को दोपहर से भंडारे का आयोजन किया गया है, जो शाम तक चलेगा। शिव रात्रि के इस पर्व में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शिव की भक्ति में लीन दिखे। सभी में शिवरात्रि में होने वाले आयोजन को लेकर भारी उत्साह दिखा। साथ ही *नगर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें। विदित हो की मोरवा थाना प्रांगण में स्थित यह शिव मंदिर बहुत पुराना है और हर वर्ष शिव रात्रि के अवसर में यहाँ अखंड मानस और भंडारे का आयोगन किया जाता है।