बरगवां थाना के पिपरा गांव में लापरवाह हाईवा चालक ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर खंभा गिरा घर में बाल बाल बचे लोग।
खंभे के लगे तार में बिजली थी प्रवाहित स्थानीय लोगों के सूचना पर तत्काल बिजली विभाग के पहुँचे कर्मचारी ।
सिंगरौली कार्यालय
बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा के पिपरा गांव के मेन रोड पर लापरवाह हाईवा चालक ने बिजली विभाग के खंभे में मारी टक्कर खंभा टूट कर गिरा स्थानीय के घर में उस वक्त बिजली थी चालू जानकारी के मुताबिक रामपदार्थ वैश्य एवं रामकरण रामकरण वैश्य पिता रामसेवक वैश्य के घर पर गिरा बिजली का खंभा जिससे की एक गाय एवं एक बछिया घायल हो गई स्थानीय लोगों ने ट्रक को खड़ा करा कर बिजली विभाग को फोन की जिस पर तत्काल बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर चालू लाइन बंद की यह घटना दोपहर 3:30 बजे की है हाईवा बरगवां के दशरथ गिरी का बताया जा रहा हैं हाइवा क्रमांक UP 64 AT 8096 हैं गुस्साए स्थानीय ने लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ दिए वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के रोड पर लापरवाही पूर्वक ओवर स्पीड चला रहा था ड्राइवर हाईवा।