शहर के अधोसंरचनात्मक विकास हेतु कलेक्टर ने शासकीय भूमियो का किया निरीक्षण
सिंगरौली 22 दिसम्बर शहर के अधोसंरचनात्मक विकास एवं सौदर्यीकरण हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने रिक्त शासकीय भूमियो का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियो को रिक्त भूमियो के उपयोग हेतु प्लान तैयार कर उनकी मैपिंग कराने का निर्देश दिये। उन्होने पचखोरा, देवरा,कचनी एवं तेलाई में मध्यप्रदेश शासन की खली पड़ी रिक्त भूमियो का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगमआर.पी सिंह, तहसीलदार कुनाल राउत, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, आ.के जैन सहित राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित क्षेत्रो के हल्का पटवारी उपस्थित रहे।