बरगवां पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा दामाद ही निकला कातिल, अपने साथियों संग मिलकर की थी लल्लूराम पनिका की निर्मम हत्या

बरगवां पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा दामाद ही निकला कातिल, अपने साथियों संग मिलकर की थी लल्लूराम पनिका की निर्मम हत्या

*4 आरोपी गिरफ्तार एवं 1 किशोर भी शामिल, हत्या में प्रयुक्त 02 रक्तरजिंत बलुआ (फरसी) जप्त*

बीते रविवार सुबह बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मझिगवां में पुलिस को एक पुरुष की लाश मिली थी। किसी ने धारदार हथियार से वार कर व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को समझाते हुए इसमें संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

*क्या था मामला*
रविवार सुबह बरगवां *निरीक्षक आर पी सिंह* को सूचना मिली कि ग्राम मझगंवा में एक पुरूष की हत्या हो गई है। उन्होंने इसकी सूचना सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह* को दी और उनके निर्देशन प्राप्त कर तत्काल मौके पर पहुचकर मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की। हत्या के विषय में *लल्लूराम पनिका* के पुत्र
*सुब्बालाल पनिका* ने बताया कि इसके पिता दिनांक 18.12.2021 के 10.00 बजे रात खाना पीना खाकर घर के सामने बने मैरा में सोने गये थे, जिनकी दिनांक आज सुबह मैरा से 100 मीटर दूर खून से लथपथ लाश पडी मिली है। इस अंधी हत्या के मामले में अपराध क्रमांक 701/21 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर *अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन* में टीम गठित कर छान बीन शुरू की गई।

*हत्या में यह थे शामिल*
विवेचना के क्रम में आरोपियों की पतासाजी की गई तो शक के आधार पर आरोपी *संतराम पनिका पिता कैलास पनिका* उम्र 22 वर्ष निवासी बसौडा (दरबारी) थाना चितरंगी दस्तयाब हुआ जिससे सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। इस हत्या में उसने अपने साथी *दादू बैगा पिता अमरनाथ बैगा* उम्र 22 वर्ष निवासी सरहा थाना जियावन, *प्रदीप कुमार जायसवाल पिता नारायणदास जायसवाल* उम्र 19 वर्ष निवासी दरबारी थाना चितरंगी, *रामलल्लू बैगा पिता छोटेलाल बैगा* उम्र 19 वर्ष निवासी कर्री बम्हनीटोला थाना बरगवां एवं 01 किशोर भी शामली था। पुलिस ने संतराम पनिका के निशानदेही में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

*पुरानी रंजिश को लेकर की थी लल्लूराम की हत्या*
घटना के संदर्भ में आरोपियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि संतराम पनिका की शादी लल्लूराम पनिका की बडी लडकी राजकुमारी से वर्ष 2019 मे हुई थी, जो शादी के करीबन 01 वर्ष बाद आरोपी संतराम राजकुमारी को मारपीट कर प्रताडित करता था, जो राजकुमारी करीबन डेढ वर्ष से अपने मायके मे रह रही थी, तथा 03-04 माह पूर्व राजकुमारी की शादी लल्लूराम द्वारा अन्यत्र कर दी गई थी, इसी बात की रंजिष को लेकर आरोपी संतराम घटना के 04-05 दिन पूर्व लल्लूराम पनिका के घर आकर बोला था, कि तुम हमारी जोडी बिगाड दिये हो, तुम्हे काट डालूगां। उस रात मौका पाकर उन्होंने बलुआ से काटकर एवं डण्डे से पीट पीट कर लल्लूराम की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 02 बलुआ (फरसी) , 01 डंण्डा एवं घटना में प्रयुक्त मार्शल वाहन को जप्त कर लिया है एवं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

*इनका रहा विषेष योगदान*
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में उपनिरी. खेलन सिंह करिहार, उपनिरी. जितेन्द्र भदौरिया, सायबर सेल, सउनि अनिल मिश्रा, साहबलाल सिंह, प्रवीण मरावी, प्र.आर. संजीत सिंह, नरेन्द्र यादव एवं आरक्षक विवेक सिंह, विकेश सिंह, सोवाल वर्मा सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा है।