अवैध मादक पदार्थ के साथ व्यक्ति को पकड़ा, तो वहीं क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 2 बसों को किया सीज
सघन जांच अभियान चलाकर 44 वाहनों पर की चलानी कार्यवाही
सीधी जिले में हुई हृदय विदारक बस दुर्घटना के बाद सरकार द्वारा प्रदेश भर में चल रहे मुहिम के तहत सक्रियता बढ़ते हुए नगरी चौकी प्रभारी द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बीते दिनों सघन वाहन जांच अभियान चलाकर 44 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की तो वहीं क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले 2 बसों को भी सीज कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री में लगे एक व्यक्ति को भी धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी देवसर आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं *lसरई थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी के सतत् निगरानी में निगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम छमरछ के एक पान गोमती में छापेमारी कर आरोपी चिंतामणि पांडे पिता स्वर्गीय ठाकुरदीनराम पांडे उम्र 45 वर्ष साकिन छमरछ चौकी नगरी को गांजे की बिक्री करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से बिक्री के लिए बनाई गई कई छोटी व बड़ी गांजे की पुड़िया प्राप्त हुई, जिसका कुल वजन 650 ग्राम था। पुलिस द्वारा पकडे गए गांजे का बाजार मूल्य करीब 6500 रुपये आका जा रहा है। आरोपी चिंतामणि पांडे को धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया है।
वहीं क्षमता से अधिक सवारी ले जाने के मामले में तिवारी ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP 53P 0344 एवं मिश्रा बस सर्विस की बस क्रमांक CG 04E 1980 को सीज कर थाने में खड़ा करा लिया है। बताया जा रहा है की 32 सीटर तिवारी बस में क्षमता से अधिक 45 यात्री यात्रा कर रहे थे। वहीं 52 सीटर मिश्रा बस में कुल 93 सवारी सफर कर रहे थे।
इसके अलावा बीते शुक्रवार से सोमवार तक सघन वाहन जांच अभियान चलाकर नियम विरुद्ध चलने वाले कुल 44 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 20750 रुपये का समन शुल्क भी वसूल किया है।
उक्त कार्यवाहियों में निगरी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव के साथ चौकी निगरी का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।