रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में खेल व व्यायाम का महत्वपूर्ण योगदान: डीएम
14 मार्च को होगा ओपेन हाफ मैराथन का आयोजन, दौड़ेगा पूरा जिला
सिंगरौली 21 फरवरी। इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में खेल व व्यायाम का महत्वपूर्ण योगदान है। नियमित खेल व व्यायाम ना केवल आपको स्वस्थ रखता है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना वायरस जैसी बिमारियों से लडऩे की शक्ति भी देता है। खेल गतिविधियों में शामिल होना हमे बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है।
उक्ताशय के उदगार कलेक्टर राजीव रंजन मीना के हैं, जिसे उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में 14 मार्च को आयोजित हो रहे हाफ मैराथन की तैयारी बैठक में शामिल आधा सैकड़ा खेल संगठनो के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। इस दौरान एडीएम डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, ननि कमिश्नर आरपी सिंह, स्वछता प्रभारी संतोष पांडेय, व्हीपी उपाध्याय, राजस्व अधिकारी सह स्वास्थ्य अधिकारी आरपी वैश्य व ट्रैफिक टीआई दीपेंद्र सिंह मौजूद रहे। फिटनेस प्रोमोट करने के लिए हाफ मैराथन को सफल बनाने व अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को प्रतिभागी सुनिश्चित करने कराटे एसोसिएशन, क्रिकेट संघ, फुटबाल संघ, बालीबाल, स्केटिंग, एथलीट आदि कई खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक कलेक्टर सिंगरौली ने ली। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मीना ने आगे कहा कि खेल से व्यक्ति अपने जीवन में अधिक अनुशासित, धैर्यवान, समयबद्ध व विनम्र बनता है। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए भागना, दौडऩा सभी लिहाज से लाभप्रद है। यह रक्त संचार को सुचारू बनाने से लेकर शरीर और दिमाग दोनों के बीच संतुलन बनाये रखने में मददगार होता है। खेल के महत्व और भूमिका को नजरअंदाज नही किया जा सकता। लोग अपने व्यक्तिगत विकास के साथ पेशेवर विकास के लिए खेल गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। बैठक में सिंगरौली कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एसपी वर्मा, क्रिकेट संघ के सचिव विजयानंद जायसवाल सहित आशिक रसूल स्केटिंग, फुटबाल से असगर अली, अफसर हुसैन, बिरझु खान, संजय शाह आदि सहित आधा सैकड़ा की संख्या में खेल संघ के पदाधिकारी मौजदू रहे।
००००
14 मार्च को ओपेन हाफ मैराथन में दौड़ेगा पूरा जिला
कलेक्टर श्री मीना ने खेल संगठनों के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 मार्च को बेहतर फिटनेस को प्रमोट करने के लिए 5 व 21 किलोमीटर का ओपेन हाफ मैराथन का आयोजन हो रहा है। जिसमे पूरे जिले के पुरुष महिलाओं के साथ सभी खेलो के खिलाडिय़ों को भी प्रतिभागी बनना है। मैराथन में आम्र्स फोर्स, सीआईएसएफ व अन्य इंडस्ट्रियल यूनिट्स भाग लेंगे।
००००
विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार, प्रतिभागी बनने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
कलेक्टर श्रीमीना ने बताया कि मैराथन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों तरह की व्यस्थाएँ होंगी। मैराथन के विजेताओं को जहाँ नगद पुरस्कार व मैडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट व मेडल दिया जाएगा। मैराथन को ऐतिहासिक बनाने आयोजन से पहले तहसील व ब्लॉक स्तर पर कैम्प आयोजित कर मैराथन का प्रमोशन किया जाएगा ताकि लोग पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें।
००००
कराटे खिलाडिय़ों को नियमित अभ्यास के लिए सामुदायिक भवन की मिली सौगात
उक्त बैठक में शामिल सभी खेल संघ पदाधिकारियों ने अपने अपने स्तर से सुझाव व समस्याओ से कलेक्टर सिंगरौली को अवगत कराया। इसीक्रम में सिंगरौली कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एसपी वर्मा ने वैढऩ स्टेडियम में खुले में संचालित कराटे क्लास की समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद कलेक्टर श्री मीना ने त्वरित नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह को सामुदायिक भवन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान कई खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं से सिंगरौली कलेक्टर को अवगत कराया जिसके निदान का आश्वासन कलेक्टर ने दिया।