सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही आसामाजिक तत्वो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले दो दिनों में 8 लोगो को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 22/02/2021 को दो व्यक्ति बस स्टैण्ड मोरवा में बका लहरा रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर जगजीवन शर्मा निवासी खुटार व छोटे कहार निवासी बैठन के खिलाफ क्रमश: अपराध क्रमांक 130/21 व 131/21 धारा 25(बी) आर्स एक्ट के तहत न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया इसी प्रकार आज अम्बेडकर नगर चौराहे में रोहित कुमार यादव पिता कार्तिक निवासी अम्बेडकर नगर लोहे का हथियार लेकर घूम रहा था जिसे गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमाक 133/21 धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
कल दिनांक 22/02/2021 को दो जालसाजो को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया जिसमे नीलकमल निवासी चुनार (3.प्र.) व अभिजीत कुमार निवासी धनरहरा मुंगेर बिहार को गिरफ्तार किया गया जो एन सीएल भर्ती परीक्षा मे जालसाजी कर भर्ती होना चाह रहे थे। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 129/21 धारा 419,420,120 बी, 467,468,471.34 ता.हि. कायम किया तथा इसमे शामिल अन्य आरोपियों की तलास की जा रही है।
दो वारंटियों जो चोरी के अलग अलग प्रकरणो में जमानत के बाद से लगातार फरार चल रहे थे जिनमे वारंटी अतीश कुमार निवासी सीई टीआई बस्ती को मोरवा से व वारंटी संजय बैस निवासी खिरवा को खिरवा से गिरफ्तार कर न्यायालय बैढन पेश किया गया ।
राजेश विश्वकर्मा , वीरेन्द्र विश्वकर्मा व कमलेश सेन को अशांति फैलाने व कोई बड़ी घटना करते उसके पहले ही गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट बैठन पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाहियो मे उनि. खेलन सिहं करिहार विनय शुक्ला , सउनि. साहबलाल सिंह , प्रआर संतोष सिंह , अशोक सिंह, दिनेश कुमार डी.एन सिंह, अमर सिंह आर,संजय सिंह , राकेश यादव , जुझार लाल , राजा ठाकुर , रविदत्त पाण्डेय शामिल थे