मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के कार्यालय सहित जन प्रतिनिधियो से प्राप्त पत्रो पर तत्काल कार्यवाही करेः-कलेक्टर
1–बी-1 वाचन के दौरान फौती, नामातरण वारिसाना के प्रकरणो को राजस्व अभिलेखो मे दर्ज करे :-राजीव रंजन मीना
सिंगरौली 18 अक्टूबर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं जिले के प्रभारी मंत्री के कार्यालय से प्राप्त पत्रो सहित जन प्रतिनिधियो के द्वारा भेजे गये पत्रो का निराकरण संबंधित विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ किया जाना सुनिश्चित करे साथ निराकरण पश्चात आवेदन पत्रो के निराकरण की जानकारी पोर्टल मे दर्ज करे एवं संबंधित जन प्रतिनिधि को भी निराकरण के संबंध मे अवगत कराये उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियो को दिये गये। कलेक्टर ने समय सीमा के पत्रो के निराकरण के प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि आम नागरिको द्वारा अपने समस्याओ के निराकरण हेतु आवेदन माननीय मुख्यमंत्री जी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सहित सम्मानित जन प्रतिनिधियो को भी दिया जाता है। उन्होने कहा कि ऐसे आवेदन पत्रो के निराकरण की जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारी की होती है उन्होने कहा कि इन कार्यालयो से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो का विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ निराकरण करे। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन सहित जन सुनवाई मे प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्राप्त आवेदन पत्रो का समय सीमा मे निराकरण किया जाना भी संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे। बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि विगत दिवस सभी उपखण्डो मे अभियान चलाकर खसरा बी-1 का वाचन किया गया है उन्होने कहा कि इस दौरान जो भी फौती, वारिसाना, नामातरण सहित राजस्व अभिलेखो मे सुद्धिकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुये उन्हे राजस्व अभिलेखो मे दर्ज किया करे। उन्होने कहा कि 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक भू अभिलेखो के सुद्धिकरण का पखवाड़ा चलाया जायेगा इसके लिए राजस्व से संबंधित सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने धान मिलिंग के प्रगति एवं धान उपार्जन के लिए किसानो का किये जा रहे पंजीयन के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि समितियो मे किये गये पंजीयन का भौतिक सत्यापन कराये जिससे किसी भी प्रकार के फंर्जीवाड़े को रोका जा सके।कलेक्टर ने धान मिलिंग की प्रगति संतोष जनक न होने पर नाराजी व्यक्त की। उन्होने कहा कहा कि एक संप्ताह पूर्व तीन राईस मिलो को सील करने के निर्देश दिये गये थे किंतु संबंधित विभाग के द्वारा अभी तक इन मिलो को सील नही किया गया यह खेदजनक है उन्होने निर्देश दिया कि समय पर कार्यवाही पूर्ण नही करने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के वेतन काटा जाये। उन्होने कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज के प्रगति की समीक्षा की।उन्होने कहा कि जिले मे अभी भी वैक्सीन की 90 हजार डोज उपलंब्ध है उन्होने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर जिन व्यक्तियो के प्रथम डोज का समय पूर्ण हो गया उन्हे दूसरे डोज का टीका लगाने का कार्य करे। उन्होने जिले के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु रोजगार मेले का आयोजन 23 अक्टूबर को कराये जाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिये। उन्होने निर्देश दिया कि रोजगार मेले मे शामिल होने लिए बड़ी कंम्पनियो को अभी से आमंत्रित करे कलेक्टर ने सेवानिवृत्त अधिकारियो कर्मचारियो के पेंषन प्रकरणो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अगले बैठक के दौरान पेशन प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण कर अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि दूसरे प्रदेशो एवं जिलो से अवैध रूप धान बिक्री हेतु अपने जिले मे न आने पाये इसके लिए नियत स्थलो मे बैरियर बनाकर कर्मचारियो को नियुक्त किया जाये। बैठक के दौरान वनाधिकार के लंबित आवेदनो के निराकरण के साथ साथ जिले मे कुपोषित बच्चो की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिषा निर्देश दिये गये।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, तहसीलदार जे.के बर्मा, प्रभारी तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, दिव्या सिंह, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, एलडीएम अमर सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।