जशपुर हिट एंड रन केस में मास्टर माइंड पिंटू उर्फ कृष्ण कुमार वैश्य निवासी मैरहा टोला थाना बरगवां को सिंगरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुर हिट एंड रन केस में मास्टर माइंड पिंटू उर्फ कृष्ण कुमार वैश्य निवासी मैरहा टोला थाना बरगवां को सिंगरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

▪️दशहरा के दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर में देवी विसर्जन के जुलूस में गाड़ी चढ़ाकर रौंदने वाले दोनों आरोपी शिशुपाल और बबलू विश्वकर्मा करते थे इसी मास्टरमाइंड के लिये काम
▪️मास्टरमाइंड पिंटू के खिलाफ बरगवां थाने में जून 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई थी कार्यवाही
▪️घटना दिनाँक से सिंगरौली पुलिस ने मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, नवानगर निरीक्षक यूपी सिंह,बरगवां निरीक्षक आरपी सिंह की टीम बनाकर चलाई थी सघन छापेमारी कार्यवाही
▪️मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल की मदद से मास्टरमाइंड पिंटू को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस को तस्दीक के लिए किया सुपुर्द