सिंगरौली मंच द्वारा नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम

सिंगरौली मंच द्वारा नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम

सिंगरौली 12 अक्टूबर वकार्यक्रम होटल में बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसने सभी महिलाओ ने सर्व प्रथम सामूहिक रूप से जगत जननी मां अम्बे माता की पूजन आरती की तत्पश्चात मां की भक्ति गरबा डांडिया की धूम में सब रम गए । कार्यक्रम की आयोजक रीना पांडेय उनके साथ ऋतु सिक्का,कुसुम दिवाकर, मधु पांडेय, निशा, पुस्पम, रश्मि , शिल्पी पाठक, सुब्रता झा, निशा मित्तल, रागिनी, योजना, नेहा, सुधा उपाध्याय, अर्चना पांडेय, कीर्ति दुबे, संता, लक्ष्मी पांडेय, कल्याणी गोयल, कोपल अग्रवाल, नीतू जैसवाल, सोनी, नीतू सिंह, सीमा एवं साथ मित्र मंडली।