23 अक्टूबर को होगा आयोजन, देश की 10 बड़ी कंपनियां देंगी जॉब!
सिंगरौली 12 अक्टूबर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार सिंगरौली जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। रोजगार मेले में 10 कंपनियां शामिल होंगी।23 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला
जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रति माह आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले की समीक्षा करते हुये संबंधित नोडल अधिकारी सहित दल मे शामिल सदस्यो को निर्देश दिये कि 23 अक्टूबर को पुनः रोजगार मेले का आयोजन किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि मेले की तैयारिया अभी से प्रारंभ करे तथा मेले मे बड़ी कंम्पनियो को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करे।संभावित ये कंपनियां देगीं जॉब आईटीएम स्कील्स (आईसीआईसी) बैंक,सिंगरौली आईटीएम स्कील्स, (एक्सिस) बैंक, सिंगरौली रिलायंस पावर कंपनी, शासन, सिंगरौली महान हिंडालको एलुमिनियम बरगवा, सिंगरौली जेपी पावर कंपनी निगरी सिंगरौली जेपी कोल माइंस अमिलिया, सिंगरौली एस्सार पावर कंपनी बधौरा सिंगरौली नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड सिंगरौली एनटीपीसी सिंगरौली त्रिमूला स्पंज इंडस्टरीज गोंदवाली सिंगरौली वांछित दस्तावेज
चयनित होने पर कंपनी के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे। रोजगार के लिये इच्छुक युवक अपने साथ मूल अंकसूची एवं उसकी छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति, वोटर आईडी, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन तथा नवीनतम छ: पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आये।