तालाब में डूबने से स्कूली छात्रा की हुई मौत,गांव में छाया मातम
सिंगरौली 12 अक्टूबर जिले के माणा थाना अंतर्गत एक अप्रिय घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया बताया जाता है कि मृतिका अजिता दूबे पिता अतुल द्विवेदी साकिन बहरी जिला सीधी की रहने वाली थी जो कि अपने नाना राजमन पांडेय साकिन कथुरा पोस्ट रजमिलान थाना माड़ा मे अपने नाना के यहां रहकर शा.उच्च माध्यमिक विद्यालय कथुरा मे कक्षा नवमीं मे पढ़ाई करती थी कि कल यानि सोमवार को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली फिर वापस घर नहीं आई जिसे उसके परिजन नाना ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाने से वापस घर आ गए आज यानि मंगलवार को सुबह पता करने निकले ही थे कि कोई आदमी ने बताया कि ग्राम चूरी के तालाब मे एक लड़की की लाश तैर रही है जिसके बाद थाना माड़ा को फोन कर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद माड़ा पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।