वार्ड क्रमांक 32 गनियारी में कमिश्नर किए भ्रमण स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों को लगाई फटकार

वार्ड क्रमांक 32 गनियारी में कमिश्नर किए भ्रमण स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों को लगाई फटकार

*नहीं चलेगा घटिया कार्य, स्टॉक का किया चेकिंग, पार्क में रोड की मिट्टी डालने पर बिगड़े कमिश्नर*

नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह दिखे एक्शन में
(लोलारक मिश्र द्वारा)
सिंगरौली 8 अक्टूबर सिंगरौली जिले में नगर निगम के क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे रोड़ों में भारी भ्रष्टाचार की खबरें लगातार चलती रहे हैं लेकिन प्रशासन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर सका आज खबरों को संज्ञान में लेकर कमिश्नर आरपी सिंह वार्ड क्रमांक 32 के गनियारी में भ्रमण किए भ्रमण के दरमियां बन रहे रोड़ को भी देखा रोड के निर्माण को देखते ही कमिश्नर स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों पर भड़क उठे कहा कि किसी भी तरह घटिया का निर्माण नहीं चलेगा। रोड के निर्माण में अगर ओबी डाला जा रहा है तो कड़ी कार्यवाही होगी। कमिश्नर ने बोला कि हमें शिकायत मिली है कहां रखे हो ओबी दिखाओ। वही कमिश्नर ने कड़े शब्दों में कहा की पूरे स्टाफ को दिखाओ अगर किसी भी तरह का घटिया निर्माण कार्य करोगे तो बख्शे नहीं जाओगे। पार्क में मिट्टी डालने से कमिश्नर ने लगाई स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों को फटकार वार्ड क्रमांक 32 कॉलोनी के बीच में पार्क बना हुआ है रोड की मिट्टी को पार्क में डालने से कमिश्नर स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों को फटकार लगाई और कहा कि तत्काल पहले मिट्टी हटाओ अब यह लापरवाही घटिया निर्माण कार्य नहीं चलेगा। नगर निगम कमिश्नर ने वार्ड क्रमांक 32 में चल रहे रोड निर्माण के के बारे में जाना और हो रहे घटिया निर्माण को लेकर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाया कमिश्नर अब खुद वार्डो का भ्रमण करके पूरे निर्माण कार्यों का देखरेख कर रहे हैं कमिश्नर का कहना है कि अगर किसी भी तरह से गलत कार्य होगा तो कोई छोड़ा नही जाएगा सब पर कार्रवाई किया जाएगा।