तोषणी सेवा समिति ने निगाही दुर्गा पांडाल मे की कलश स्थापना

तोषणी सेवा समिति ने निगाही दुर्गा पांडाल मे की कलश स्थापना

सिंगरौली 8 अक्टूबर शारदीय नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर जिले भर में पंडालों मे माँ दुर्गा की मुर्ति स्थापित की गई एवं माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं मे त्योहार को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला वहीं माँ दुर्गा के प्रतिमा स्थापित करने के लिए तोषणी सेवा समिति ने निगाही शिव प्रांगण मे माँ दुर्गा जी के पांडाल मे कलश स्थापना करने व मां जगत जननी के पृथ्वी पर आगमन को लेकर तोषणी सेवा समिति ने हर्षोल्लास के साथ कलश गोठते हुए मां दुर्गा को पृथ्वी पर अआगमन करने के लिए पूजा अर्चना कर आमंत्रित किया। कलश स्थापना मे मुख्य रूप से किरण राय अध्यक्ष ,अंशु जायसवाल, अनीता भाटिया, देववंती पांडेय, नामित श्रीवास्तव, अनिता पांडेय, सरोज तिवारी, पायल,रीता सोनी, सरोज सिंह, शुशीला सिंह, लीना, अर्चना, प्रिया वाधवानी सहित अन्य सदस्यों की रही उपस्थिति।