आज देवसर पहुंचेंगे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी
सिंगरौली देवसर 8 अक्टूबर विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण समिति के अगुआ सतना जिले के मैहर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक नारायण त्रिपाठी का आज 8 अक्टूबर शुक्रवार को देवसर नगर आगमन हो रहा है । मिली जानकारी के अनुसार मैहर विधायक श्री त्रिपाठी अपने कई दिग्गज सहयोगियों के साथ दोपहर 1:00 बजे देवसर के मंगल भवन में पहुंच रहे हैं जहां बिंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता घनश्याम पाठक सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक करेंगे । उक्त बैठक के दौरान विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण के मुद्दे के अलावा देवसर को जिला व सीधी को संभाग बनाए जाने की मांगों पर आगामी रणनीति तय की जा सकती है । मैहर विधायक के आगमन पर क्षेत्रीय जनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई है ।