विंध्य जन जागरण यात्रा में नारायण को मिला चितरंगी में सभी समुदाय के बौद्धिक लोगों का समर्थन

विंध्य जन जागरण यात्रा में नारायण को मिला चितरंगी में सभी समुदाय के बौद्धिक लोगों का समर्थन

विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण को लेकर शहडोल और रीवा संभाग की प्रथम चरण की विन्ध्य जन जागरण यात्रा में निकले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी कल दिनांक को मोरवा सिंगरौली में विश्राम के बाद आज चितरंगी पहुंचे जहां पर सामुदायिक भवन चितरंगी में जिला संयोजक उमाकांत मिश्रा एवं सीएम तिवारी अधिवक्ता के निर्देशन में चितरंगी प्रभारी दिलीप घर के द्वारा सभी समुदायों के प्रबुद्ध व्यक्तियों के बीच कार्यक्रम कराया गया। श्री त्रिपाठी ने आए हुए जन समुदाय से विंध्य प्रदेश बनाने की अपील करते हुए कहा कि केवल दो-तीन वर्षों के लिए दल और जाति भूलकर आप केवल विन्ध प्रदेश को अपना दल और जाति मान लेवें तो कोई ताकत ऐसी नहीं है जो विन्ध्य प्रदेश बनाने से हमें रोक ले ।अगर आप 3 सालों तक विंध्य प्रदेश बनाने में संकल्पित हो जाएंगे और इसे जन आंदोलन के रूप में खड़ा कर देंगे तो अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए देश और प्रदेश की सरकार मजबूर और बाध्य हो जाएगी। विंध्य प्रदेश हमारा था और उसे हम लेकर रहेंगे इसी संख नाद के साथ चितरंगी का कार्यक्रम समाप्त कर विंध्य जन जागरण की यात्रा आगे देवसर और सीधी जिले के लिए प्रस्थान कर गई। संपूर्ण कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन विन्ध्य पुनर्निर्माण मंच के कोआर्डिनेशन प्रभारी इंद्रभान प्रजापति एवं राधेश्याम कुशवाहा करते रहे ,सभा में लालता प्रसाद बैस , श्रीकांत मिश्रा ,प्रवीण द्विवेदी ,अधिवक्ता प्रदीप धर द्विवेदी, ज्ञानी धर , सत्येंद्र साहू रामनरेश साहू ,रामनरेश बैस, आलोक द्विवेदी ,बृजेंद्र द्विवेदी शिवेंद्र धर द्विवेदी, गीता प्रसाद त्रिपाठी ,अरुण कुमार द्विवेदी, विनोद पाठक, अनिल कुमार पाठक सहित भारी संख्या में चितरंगी के लोग का अपार समर्थन मिला।