मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर को आएंगे सिंगरौली जिले के प्रवास पर
सिंगरौली 03 अक्टूबर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली जिले के चितरंगी आएंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10.50 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः 11.50 बजे हवाई पट्टी रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा से प्रातः 11.55 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.25 बजे हेलीपैड चितरंगी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे हेलीपैड से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय पहुंचकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जी सभा स्थल में दोपहर 1.05 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक स्व सहायता समूहों के उत्पादों तथा जल जीवन मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री जी का परंपरागत लोक नृत्यों से स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे मुख्य मंच में कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन की 324 समूह जल योजनाओं सहित विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से चितरंगी से प्रस्थान कर दोपहर 3.35 बजे रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा से दोपहर 3.45 बजे वायुयान से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।