मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर को चितरंगी में करेंगे 1684.78 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण

मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर को चितरंगी में करेंगे 1684.78 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण

सिंगरौली 03 अक्टूबर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 4 अक्टूबर को सिंगरौली जिले के चितरंगी आएंगे। मुख्यमंत्री चितरंगी हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में कुल 1684 करोड़ 78 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। समारोह दोपहर 12 बजे आरंभ होगा। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री खनिज एवं श्रम विभाग, श्री बृजेंद्र सिंह यादव राज्यमंत्री  पीएचई विभाग, सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन से स्वीकृत 324 जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनकी लागत 359 करोड़ 83 लाख 33 हजार रुपए है। इसमें सिंगरौली जिले की 124, रीवा की 145 तथा सीधी जिले की 55 समूह जल योजनाएं शामिल हैं। इनसे एक लाख 29 हजार 973 परिवारों को घर में नल से जल मिलेगा। समारोह में मुख्यमंत्री 33 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से 1428 स्कूलों तथा 960 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल व्यवस्था के कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मंजूर 20.55 करोड़ रुपए की लागत से चार सड़कों के निर्माण एवं पीआईयू लोक निर्माण  विभाग के एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत के भवन निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री चितरंगी में 1726.37 लाख रुपए की लागत से चार भवनों का लोकार्पण करेंगे। इनमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन बैढ़न, शासकीय महाविद्यालय भवन सरई, जगन्नाथ सिंह स्मृति कॉलेज भवन चितरंगी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन बरकी शामिल हैं।