सिहावल क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता : कमलेश्वर पटेल
सिंगरौली 3 अक्टूबर ग्राम सहजी में नल जल सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण। एक लाख रुपए से अधिक राशि के कार्य जनता को समर्पित। विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहजी में एक करोड़ 21 लाख रु की लागत से निर्मित नल जल योजना एवं अन्य विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल श्री श्रीमान सिंह,ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मनोआ साकेत सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
विधायक श्री पटेल ने इस अवसर पर कहां कि कांग्रेस के कमलनाथ सरकार ने किसानों का कृषि ऋण माफ करने, एक रुपए एक यूनिट बिजली, वृद्धा पेंशन को ₹600, विवाह की राशि को बढ़ाकर ₹51000 सहित अन्य जन कल्याणकारी कार्य किए।
उन्होंने भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे जन विरोधी कार्य को रेखांकित करते हुए कहा नौजवान,किसान एवं आमजन परेशान बेहाल है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। श्री पटेल ने कहा विधानसभा सिहावल का संपूर्ण विकास ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा पिछले ढाई वर्षो में सिहावल विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल पुलिया, स्टेडियम सहित अन्य विकास कार्य करीब 500 करोड़ रुपए के कराए गए हैं, जो जन -जन को समर्पित है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता श्री अरविंद द्विवेदी , सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह, एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष श्री शिवाकर द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।