मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर कलेक्टर एसपी स्थल निरीक्षण करने पहुंचे चितरंगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर कलेक्टर एसपी स्थल निरीक्षण करने पहुंचे चितरंगी

सिंगरौली जिले के चितरंगी में 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर कलेक्टर एसपी अस्थल निरीक्षण करने पहुंचे, मिली जानकारी के अनुसार पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें बैढ़न उतरना था लेकिन अब उनका कार्यक्रम बैढऩ न होकर चितरंगी हो सकता है। इस कार्यक्रम का मुख्य वजह चितरंगी महाविद्यालय का लोकार्पण करना बताया जा रहा है। जिसके लिए आज कलेक्टर राजीव रंजन मीना, एसपी वीरेन्द्र सिंह चितरंगी पहुंच कर स्थल निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करायी, जानकारी के अनुसार म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बैढऩ के बजाय चितरंगी में कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। जिसके लिए रविवार एवं सोमवार को चितरंगी विधायक अमर सिंह, सिंगरौली कलेक्टर,एसपी, एसडीएम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी तथा हेलीपैड के लिए अस्पताल चौराहा या गीर छांदा को चिन्हित किया गया है। 4 अक्टूबर को सीएम आगमन के दौरान चितरंगी स्थित पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह के नाम से नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण सहित कई प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा। हालांकि अभी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्थल निरीक्षण के दौरान चितरंगी विधायक अमर सिंह, जिला मंत्री प्रवेन्द्र धर द्विवेदी,सरपंच रमाशंकर पाठक सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।