एनसीएल में 182 शिक्षुता प्रशिक्षुओं का हुआ चयन
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में सोमवार को 182 प्रशिक्षुओं की चयन प्रक्रिया सभी आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण करने के उपरांत संपन्न हुई ।
यह सभी शिक्षुता प्रशिक्षु मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में संचालित एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में वेल्डर (गैस और विद्युत ) , फिटर , इलेक्ट्रीशियन व मोटर मैकेनिक इत्यादि संवर्गों में एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।
इस प्रशिक्षण हेतु यू.पी और एम. पी के संस्थानों से आई. टी. आई. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून 2021 से 09 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई थी ।
गौरतलब है कि एनसीएल ने शिक्षुता प्रशिक्षु अधिनियम 1961, शिक्षुता प्रशिक्षु नियम 1992 और संशोधन अधिनियम 2014 के तहत सभी प्रशिक्षुओं को उन्नत एवं व्यावहारिक तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है जिससे सभी प्रशिक्षुओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अनेक अवसर खुल जाते हैं |