राजभाषा पखवाड़े में एनसीएल मुख्यालय में आयोजित हुई हिन्दी में टंकण प्रतियोगिता

राजभाषा पखवाड़े में एनसीएल मुख्यालय में आयोजित हुई हिन्दी में टंकण प्रतियोगिता

*झिंगुरदा में बच्चों के लिए भाषण, कृष्णशिला में स्लोगन व बीना में हुई टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता*

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में “राजभाषा पखवाड़े” के दौरान कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु सोमवार को हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कर्मियों ने भाग लिया |

एनसीएल मुख्यालय एवं सभी कोयला क्षेत्रों में यूनीकोड फॉन्ट के माध्यम से हिन्दी में टाइपिंग की व्यवस्था है जिससे अधिक से अधिक कर्मी कार्यालयीन कार्यों को हिन्दी में कर सकें |

एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व एवम अन्य पहलुओं पर प्रकाश डाला ।

सोमवार को ही एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र में हिंदी में स्लोगन प्रतियोगिता एवम बीना क्षेत्र में अगड़म बगड़म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

गौरतलब है कि एनसीएल की प्रत्येक परियोजना/इकाई में राजभाषा पखवाड़े के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन, टिप्पण लेखन, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, टंग ट्विस्टर, काव्य पाठ जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है | पखवाड़े का समापन दिनांक 28.09.2021 को होगा जिसमे सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा ।