सीएमडी एनसीएल व निदेशक मण्डल ने किया निगाही सब स्टेशन का दौरा एनसीएल परिवार व क्षेत्र वासियों को दी विश्वकर्मा पूजा की बधाई

सीएमडी एनसीएल व निदेशक मण्डल ने किया निगाही सब स्टेशन का दौरा एनसीएल परिवार व क्षेत्र वासियों को दी विश्वकर्मा पूजा की बधाई

नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर निगाही क्षेत्र में स्थित 3×40 एमवीए, 132/33 केवी के मेन सब स्टेशन का दौरा किया ।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा उपस्थित रहे |
साथ ही कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा व श्रीमती लक्ष्मी दुबे भी उपस्थित रहीं | एनसीएल निगाही क्षेत्र व मुख्यालय से महाप्रबंधक गण भी कार्यक्रम के साक्षी बने ।

इस अवसर पर सभी ने पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया | सीएमडी श्री सिन्हा ने निगाही सब स्टेशन के बेहतरीन रखरखाव व इसकी क्षमता के सर्वाधिक उपयोग के लिए टीम को बधाई दी | श्री सिन्हा ने कहा कि सब स्टेशन की स्थापना से एनसीएल को बहुआयामी लाभ मिल रहा है और आने वाले कई वर्षों तक कंपनी को इसका लाभ मिलता रहेगा ।

ज्ञात हो कि निगाही स्थित 3×40 एमवीए, 132/33 केवी, क्षमता का सब स्टेशन एनसीएल की चार बड़ी परियोजनाओं निगाही, जयंत, दूधिचुआ और अमलोरी की खनन गतिविधियों के लिए निर्बाध ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है |