युथ कांग्रेस और NSUI ने नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया

युथ कांग्रेस और NSUI ने नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया।

चितरंगी न्यूज़

राष्ट्रीय अध्यक्ष वी वी श्रीनिवासन के आह्वान पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री Dr.Vikrant Bhuriya जी के मार्गदर्शन जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार द्विवेदी के सहयोग से जिला उपाध्यक्ष सुनिलदेव सिंह ,अश्वनी प्रताप सिंह जिला महासचिव व ब्लाक प्रभारी चितरंगी एवं NSUI जिला महासचिव प्रशांत सिंह बादल के नेतृत्व में चितरंगी युवा कांग्रेस, NSUI ने पकौड़े का ठेला लगा कर,पकौड़े तल के सभी को निःशुल्क रूप से पकौड़ा खिला कर नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया।

जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा कर के सत्ता में आई थी इनका ये वादा पूरी तरह से विफल रहा है और आज जिस तरह से महँगाई, बेरोजगारी चरम पर है इससे आम नागरिकों का जीवन यापन करने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

NSUI महासचिव ने बताया कि जब भी मोदी जी से रोजगार की बात की जाती है तो वो स्वरोजगार के रूप में पकौड़े तलने के लिए कहते है इसीलिए हम लोग आज उनके जन्मदिवस पर बेरोजगारी दिवस के रूप में मना के अपना विरोध दर्ज़ कराए है।

ब्लाक प्रभारी व जिला महासचिव अश्वनी प्रताप सिंह का कहना है कि मोदी जी 2करोड़ नोकरी देने का वादा किया था लेकिन आज तक युवाओ को केवल पकौड़ा तलने के लिए ही बचा है पढ़ लिखकर युवा बेरेजोगार घूम रहे हैं महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है ।आखिर हम युवा सब करे क्या इसलिए आज हम सब बेरोजगारी दिवश के रूप में प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मना रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद मानिक सिंह,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लालता प्रसाद बैस,विपुल धर द्विवेदी, पंकज चंदेल,हिमांशु दुबे रुद्रा, सिद्धार्थ चंदेल,अनुराग चंदेल,अर्पित चंदेल ,रवि तिवारी,अभिषेक चौहान,प्रियांशु दुबे,करन चंदेल,रवि अग्रहरि, उपेंद्र अग्रहरि, राधे यादव,अफरीदी, अजय पटेल,भूपेंद्र बिसेन,मुकेश बैस, जगपती गोंड, धर्मेंद्र यादव,आशीष हलवाई,पंकज बैस,वरुण अग्रहरि,अंशुल जायसवाल एंव अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।