एनसीएल जयंत ने “भारत के अमृत महोत्सव” के तहत लगाया स्वास्थ्य शिविर

एनसीएल जयंत ने “भारत के अमृत महोत्सव” के तहत लगाया स्वास्थ्य शिविर

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने “भारत के अमृत महोत्सव” के तहत मंगलवार को सरसवा राजा,जयंत के आगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया | निगमित सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित किए गए इस शिविर में आस पास के 204 ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व आवश्यकतानुसार दवाएं उपलब्ध कराई गईं | इसके पूर्व सोमवार को भी जयंत क्षेत्र ने जैतपुर, जयंत (वार्ड न-20) के सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया था जिसमें 168 ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाएं उपलब्ध कराई गयी थीं |कार्यक्रम के दौरान डॉ ऋषभ शेखर, जयंत की सीएसआर टीम, मेडिकल स्टाफ, पार्षद व आंगनवाणी कार्यकर्ता उपस्थित रहे | गौरतलब है कि एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्र व इकाइयां निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं |