चितरंगी पुलिस ने फिर अवैध रेत का परिवहन करते ट्रिपर पकड़ाल गातार हो रही कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप

चितरंगी पुलिस ने फिर अवैध रेत का परिवहन करते ट्रिपर पकड़ाल गातार हो रही कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देशन पर अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चितरंगी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फिर एक ट्रिपर को अवैध रेत के साथ जप्त कर कानूनी कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चितरंगी में पदस्थ *उपनिरीक्षक जी पी कुशवाहा* को सूचना प्राप्त हुई थी कि *ग्राम नौग‌ई से बैरदह गोपद नदी* से अवैध रेत का परिवहन जारी है, जिसकी सूचना उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद *एसडीओपी एस एन सिह * के मार्गदर्शन में *निरीक्षक डी एन राज* ने टीम गठित कर बताए गए स्थान पर भेजा। जहां ग्राम बैरदह में तिराहा के पास पुलिस को आता देख ट्रिपर चालक ट्रिपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने अवैध रेत परिवहन में लगे लाल रंग का *ट्रिपर वाहन क्र MP21G0952 * रेत के साथ जप्त कर अप. क्र. 321/21 धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

उक्त कारवाही में उपनिरीक्षक जी पी कुशवाहा, प्रधान आरक्षक दीपनारायण, आरक्षक अजीत उपाध्याय, निरंजन बिन्द, ऋषि सिंह, सतीश वास्कले का योगदान रहा।