जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर द्वारा सेवा निवृत 51 शिक्षकों का सम्मान कर मनाया गया शिक्षक दिवस
आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर कार्यालय बिलौंजी में *शहर अध्यक्ष आदरणीय श्री अरविंद सिंह चंदेल जी* के आयोजन में भव्य तरीके से 51 शिक्षकों का श्रीफल साल भेंट कर माल्यार्पण करते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया l सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहर अध्यक्ष के द्वारा आए हुए समस्त सेवा निवृत सम्मानित शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया गया तदुपरांत श्रीफल और साल भेंट की गई उनके द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि शिक्षक ही समाज के रचयिता हैं एक अबोध बालक को एक सामाजिक प्राणी बनाने में शिक्षक का ही अहम योगदान रहता है पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के पीछे उनकी एक महान सोच थी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक के पद को सुशोभित करते हुए वे राष्ट्रपति जैसे पद को सुशोभित किए जिसके बाद उनके शिष्यों ने उनके पास जाकर कहा कि मैं आपका जन्म दिवस मनाना चाहता हूं तब उन्होंने कहा कि मेरा जन्म दिवस राष्ट्रपति के हैसियत से नहीं मेरा जन्म दिवस मनाना है तो शिक्षक के रूप में मनाइए इसलिए उनके जन्म दिवस को शिक्षक के रूप में मनाया जाने लगा l
उक्त कार्यक्रम में आए हुए समस्त सम्मानित वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा भी आशीर्वाद स्वरुप उद्बोधन दिए गए l
*निम्न गुरुवारों का किया गया सम्मान
श्री रमेश शुक्ला जी श्री शंकर प्रसाद वर्मा जी श्री मोहन सिंह श्री मनोहर लाल वर्मा जी श्री राम लखन वर्मा जी श्री रामबरन शाह जी श्री गोरखनाथ सिंह जी श्री कैलाश नाथ वर्मा जी श्री नारायण दास शाह जी श्री कामता प्रसाद शुक्ला जी श्री राम कृपाल शुक्ला जी श्री इंद्र बली उपाध्याय जी श्री सुधांशु श्रीवास्तव जी श्री चंद्रिका प्रसाद दुबे जी श्री पीतांबर प्रसाद पटेल जी श्री वासुदेव पांडे जी श्री चतुर्गुण प्रसाद साकेत जी श्री मकरध्वज पांडे जी श्री महेश प्रसाद पांडे जी श्री रमाकांत शर्मा जी श्री मिथिला शरण श्रीवास्तव जी श्री सीताराम विश्वकर्मा जी मोहम्मद शब्बीर जी मोहम्मद दरगाह जी श्री राजेश्वरी प्रसाद पांडे जी श्री प्रहलाद प्रसाद पांडे जी श्री नारायण उपाध्याय जी श्री राम कृपाल पांडे जी श्री रिचकल राम तिवारी जी श्री मनोहर लाल जी श्री मोहन सिंह जी इत्यादि l
*उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेश दुबे जी महामंत्री* जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर द्वारा किया गया l
*उक्त कार्यक्रम में निम्न की रही उपस्थिति*
श्री रविंद्र द्विवेदी जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री कुंदन पांडे जी कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रीमती शशि कला पांडे जी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री राम निवास तिवारी अध्यक्ष आईटी सेल श्री अनिल वर्मा अध्यक्ष एससी एसटी कांग्रेस श्री सूर्य कुमार द्विवेदी अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्री राम लल्लू कुशवाहा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्रीमती बनतो कौर पूर्व पार्षद श्री विजय वर्मा पूर्व पार्षद श्री रमेश शाह महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री अजय सिंह काकोसा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर मोहम्मद रियाज खान महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री सुदामा प्रसाद कुशवाहा कार्यालय महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री अजय सिंह चंदेल महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री देव पति सिंह बैस ब्लॉक अध्यक्ष शासन श्री गौरव चौरसिया कार्यकारिणी सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर मोहम्मद याकीब मोहम्मद इरशाद जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री अनुभव कुमार पांडे श्री जगजीवन साहब सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री संजय कुमार कुशवाहा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री कृष्ण चंद्र पटेल युवा समन्वयक आईटी सेल श्री रमेश साह श्री रजनीश शाह श्री अमन इत्यादि सैकड़ों कांग्रेस जनों की उपस्थिति सराहनीय रही l