धू-धूकर जल गया कोल वाहन ट्रेलर
चालक ने कूदकर बचाई जान,जयंत खदान मेढ़ौली मार्ग की घटना
सिंगरौली 29 अगस्त। जयंत खदान के समीप शनिवार की सुबह 11.30 बजे उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जब कोयले से लदा एक ओव्हर लोड कोल वाहन ट्रेलर धू-धूकर जलने लगा। चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। तो वहीं ट्रेलर वाहन का इंजन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस आगजनी की घटना के बाद करीब एक घण्टे के अधिक समय तक मेढ़ौली, जयंत मुख्य मार्ग में जाम लग गया था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे जयंत मार्ग से ओव्हर लोड कोयला लेकर एक टे्रलर वाहन शुक्ला मोड़ की ओर जा रहा था कि मेढ़ौली खदान के समीप मुख्य मार्ग में ट्रेलर वाहन के इंजन से अचानक आग उठने लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे इंजन को अपने आगोश में ले लिया। वाहन में सवार चालक ने होशियारी दिखाते हुए वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर कूद पड़ा। इसकी खबर मिलते ही एनसीएल, जयंत से फ्रायर ब्रिगेड मशीन पहुंची तब तक में इंजन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। वाहन में आग पकडऩे के कारण के संबंध में चर्चा है कि कोल वाहन ओव्हरलोड चल रहे हैं। जहां चढ़ाईयों में पीछे तक खिसकने लगते हैं। चालक, जोर जबरदस्ती कर उन्हेें आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहते हैं। ओव्हरलोड हादसा का कारण बताया जा रहा है। इधर आगजनी की घटना से करीब एक घण्टे तक जयंत-मेढ़ौली मार्ग में जाम लग गया था। मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।