15 पुलिस हन्ड्रेड वाहनों में आधा दर्जन खराब
जिले में 4 नये पुलिस 100 वाहनों के आने की बढ़ी उम्मीदें संविदाकार की लापरवाही से वाहनों का समय पर नहीं हुआ मरम्मत
सिंगरौली 29 अगस्त। पुलिस महकमे की सबसे महत्वपूर्ण सेवा डायल 100 के आधा दर्जन वाहन खराब पड़े हुए हैं। जिससे पुलिस महकमे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले को अभी तक 15 डायल 100 वाहन वाहन मिले थे। जिनमें से 6 वाहन खराब व जीर्ण शीर्ण हालत में पड़े हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार जिले को पुलिस महकमे की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 15 डायल 100 वाहन प्रदान किये गये। जिनमें से 4 वाहन पूर्ण रूपेण खराब होने की वजह से थानों तथा चौकियों में खड़े हैं। वहीं दो और खराब वाहनों को जैसे तैसे कर व्यवस्थाओं के दृष्टिगत चलाया जा रहा है। अभी जिले में कुल 11 डायल 100 वाहन चलित हालत में हैं। जिले के थाना सरई,बरगवां,मोरवा तथा खुटार चौकी के डायल 100 वाहन पूरी तरह खराब होने के कारण खड़े हैं। पुलिस अधीक्षक दफ्तर के रेडियो विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले को मिली डायल 100 वाहनों को चलाने की जो समयावधि टेण्डर नियमावली में डाली गयी थी उसकी मियाद पूरी हो चुकी है। वाहनों रिपेयरिंग के संबंध में संविदाकार से बात हुई है। तो संविदाकार कंपनी ने एक-एक कर वाहनों को रीवा भेज मरम्मत कार्य कराये जाने की बात कही है। लेकिन जिले की व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी खराब वाहनों को एक साथ मरम्मत कराये जाने के लिए संविदाकार को कहा है। लेकिन अभी संविदाकार ने वाहनों को एक साथ मरम्मत कार्य कराये जाने को लेकर सहमति नहीं व्यक्त की है। यही वजह है कि खराब वाहनों का मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने 4 नये वाहनों की मांग का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है। जो लगभग 15 से 20 सितम्बर तक जिले को मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है।
००००००००
नये वाहनों की यहां पर होगी तैनाती
पुलिस अधीक्षक दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार जिले को जो 4 नये डायल 100 वाहन प्राप्त होंगे उन सभी वाहनों को व्यवस्थाओं के मद्देनजर थाना लंघाडोल, कर्थुआ, गोरबी चौकी तथा नौडिहवा चौकी के सुपुर्द किया जायेगा। चूंकि यह सभी क्षेत्र ग्रामीण अंचल के हैं और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं जिससे पुलिस अधीक्षक ने इन क्षेत्रों की व्यवस्थाओं तथा ग्रामीणों की आवश्यकताओं को देखते हुए इन थाना, चौकी तथा आवश्यक स्थानों पर इन वाहनों को तैनात किया जायेगा।
०००००००००
इनका कहना है
जिले में डायल 100 के 15 वाहनों में से 11 वाहन चलित हैं और 4 वाहन खराब होने की वजह से खड़े हैं। जिसकी जानकारी पुलिस हेड क्वार्टर को दे दी गयी है और 4 नये डायल 100 वाहनों का प्रस्ताव बना मुख्यालय भोपाल भेजा गया है। जल्द ही यह वाहन जिले को प्राप्त हो जायेंगे।
वीरेन्द्र कुमार सिंह
एसपी,सिंगरौली