अंकुर योजना के तहत विद्यालय परिसर में चितरंगी विधायक अमर सिंह ने लगाए पौधे

अंकुर योजना के तहत विद्यालय परिसर में चितरंगी विधायक अमर सिंह ने लगाए पौधे

चितरंगी विधानसभा क्षेत्र विधायक अमर सिंह अपने क्षेत्रीय दौरे में पहुंच कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ी बरगवां में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शरिक हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चितरंगी अमर सिंह के द्वारा संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकथाम, बचाव हेतु चल रहे वैक्सिन टीका-करण महाअभियान मे बढ़-चढ़कर भाग लेकर वैक्सिन लगवाने की लोगों से अपील की गई। तत्पश्चात प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अंकुर योजना को गति देते हुए विद्यालय परिसर में कदम,पारिजात,जामुन,आम,अमरूद आंवला,शिशम,नींबू अनार,संतरा आदि किस्म के लगभग 100 पौधे विधायक द्वारा लगाए गए और सभी चितरंगी वासियों से दो-दो पैधे लगाने की अपील किया गया।चितरंगी विधायक अमर सिंह के साथ भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह बैस भाजपा मंडल चितरंगी के उपाध्यक्ष शंकराचार्य पाठक गोरबी मंडल के पूर्व महामंत्री एडवोकेट श्रवण कुमार सिंह बैंस शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ी के समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।