भोलेनाथ का दर्शन पाने शिवालयों में श्रद्धालुओं का लगा ताता
सिंगरौली 9 अगस्त। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवधाम मंदिर वैढऩ में शिवधाम मंदिर के महाप्रबंधक ज्योतिषविद् पण्डित डॉ.एनपी मिश्र के सानिध्य में अनेकानेक भक्तजनों द्वारा भोले नाथ की पूजा अर्चना एवं कई भक्तजनों द्वारा रुद्राभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया गया।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कोरोनावायरस की गाइड लाइन का पालन करते हुए शिव भक्तों ने शिवालय पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर मत्था टेक भोले बाबा महादेव से आशीर्वाद मांगा। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों के शिवालयों में हर-हर महादेव के उद्घोष से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा। जिला मुख्यालय स्थित शिव धाम मंदिर बैढऩ के ज्योतिषविद पं.डॉ.एनपी मिश्रा के सानिध्य में सैकड़ो भक्तजनों द्वारा बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की गई। वहीं कई शिव भक्तों ने अपने घरों में ही कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखकर रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप व शिव की उपासना कर पूजा पाठकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सोमवार की सुबह से ही मंदिरों तथा घरों में भक्तगण भगवान भोले को बेलपत्र, फूल, अक्षत, रोली,नारियल चढ़ाने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए क्रम से अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस दौरान जिले में स्थित बैढऩ, विन्ध्यनगर, पचौर, जयन्त, मोरवा सहित सभी शिवालयों में बाबा भोलेनाथ की जय के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहे। वैसे पहले दो सोमवार की अपेक्षा तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्त जनों की थोड़ी कम भीड़ देखी गई। जिसकी मुख्य वजह कोरोना की तीसरी लहर का डर माना जा रहा है।