परसौना-रजमिलान मार्ग की तीन पुलिया ध्वस्त होने की कगार पर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य का है नतीजा

परसौना-रजमिलान मार्ग की तीन पुलिया ध्वस्त होने की कगार पर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य का है नतीजा

एस्सार पावर लिमिटेड बंधौरा परसौना से लेकर गड़ाखाड़ तक सड़क, पुल-पुलियों का कर रहा रख-रखाव

सिंगरौली 9 अगस्त। जरहा गांव के नाले की पुलिया जमींदोज होने का मामला अभी ठण्डा नहीं पड़ा की परसौना से लेकर रजमिलान के बीच तीन पुल-पुलियों के जर्जर होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि ज्यादा बारिश हुई तो कभी भी तीनों पुल-पुलिया ध्वस्त हो सकती हैं।
दरअसल बैढऩ विकासखण्ड के जरहा गांव में लाखों रूपये की लागत से एनसीएल परियोजना अमलोरी के सीएसआर फण्ड से करीब तीन वर्ष पूर्व आरसीसी एवं पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया था। किन्तु कमीशनखोरी के चलते साढ़े 3 करोड़ रूपये कीमत की आरसीसी सड़क जहां क्षतिग्रस्त हो गयी है। तो वहीं पुलिया भी 5 एवं 6 अगस्त की रात चलती कारण के साथ ध्वस्त हो गयी। अब इस बात की पड़ताल जारी है कि कौन-कौन सी पुलिया जर्जर हालत में हैं। नवभारत टीम सोमवार को परसौना-रजमिलान मार्ग में जायजा लेने पहुंची तो सबसे पहले परसौना-खुटार के मध्य यशराज पेट्रोलपम्प के चंद कदम दूर पुलिया जर्जर हालत में है। यहां की पाइप बाहर निकल आये हैं। यहां पाइप खुल गयी हैं। हालांकि एस्सार पावर ने किसी संविदाकार से मरम्मत कार्य करा रहा है। किन्तु जर्जर पुलिया को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है। वहीं पुलिस चौकी खुटार के समीप करहिया तालाब के पास पुलिया है वह भी जर्जर हालत में है। पिछले माह पुलिया का मलबा बह गया था। कलेक्टर के निर्देश पर पुल का मरम्मत कार्य कराया गया, लेकिन ठेकेदार ने अनाड़ी की तरह काम कराया है। बारिश के पानी का पर्याप्त निकासी न होने से सड़क के किनारे जल जमाव रहता है। एक साइड की करीब 10 हेक्टेयर जमीन में पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसका मुख्य वजह पुलिया से पानी का पर्याप्त निकासी नहीं हो रहा है। पुलिस भी मानती है कि यदि अब किसी दिन भी बारिश हुई तो फिर से आवागमन ठप हो सकता है। वहीं बंधौरा चौकी के समीप रजमिलान मार्ग में गर्रा नाला पर बनी पुलिया जर्जर हालत में हो गयी है। जबकि पुलिया का निर्माण कार्य दो साल पहले एस्सार पावर कंपनी के माध्यम से एक संविदा शार्क कंपनी के द्वारा कराया गया था। हैरानी की बात है कि पुलिया निर्माण कार्य में सरिया प्राक्कलन से हटकर एक-एक फीट की दूरी पर लगाया गया है। उसमें भी इस्टीमेट में उल्लेख मटेरियल लगाने में भी ठेकेदार ने खूब कंजूसी की है। जर्जर पुलियों का दृश्य भी सामने आया है। जहां देख,समझकर अनुमान लगाया जा रहा है कि गुणवत्ताविहीन कार्य के चलते किसी भी दिन रजमिलान-परसौना का आवागमन पुलियो के क्षतिग्रस्त होने से ठप हो सकता है।
००००००००
करहिया में जल जमाव से फसलें बर्बाद
ठेकेदार की लापरवाही से करहिया गांव के कई किसानों की खरीफ फसलें बर्बाद हो गयी हैं। पुलिया से पानी की पर्याप्त निकासी न होने के कारण करीब 10 हेक्टेयर के अधिक रकवे में बोई गयी खरीफ फसलें जल जमाव के कारण बर्बाद हो गयी हैं। यहां के अन्नदाता अपने किस्मत को कोस रहीं हैं। इसके लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। यहां के अन्नदाताओं ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
००००००
इनका कहना है
आपके माध्यम से जानकारी मिली है। तत्काल इसकी जांच करायी जायेगी।
राजीव रंजन मीना
कलेक्टर सिंगरौली