सिंगरौली–प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण मे नगर निगम सिंगरौली को प्रदेश मे मिला पहला स्थान
▪️प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूसरे चरण मे नगर पालिक निगम सिंगरौली को इस वित्तीय वर्ष में 3185 लोन वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर निगम आयुक्त श्री आरपी सिंह के कुशल निर्देशन मे निर्धारित लक्ष्य के प्राप्त करने एवं हितग्राहियो को योजना का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए सभी वार्डो मे दल गठित कर उनका पंजीयन कराया जा रहा है। जिसके तहत आज तक विभिन्न बैको के माध्यम से 455 हितग्राहियो को लाभ वितरण संबंधित योजना के तहत कराया गया है।
▪️नगर निगम उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा ने कहा कि नगर निगम के प्रदेश ग्रेडिंग मे 16 नगर निगमो मे नगर पालिक निगम प्रथम स्थान पर है। उन्होने कहा कि पात्र हितग्राहियो को लाभ वितरण कर प्रथम स्थान बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा।