सिंगरौली–कलेक्टर कल करेंगे जन-सुनवाई कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुये शुरू होगी जनसुनवाई
▪️10 अगस्त मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे पूर्व के भाति निर्धारित समय प्रातः11 बजे से कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे जनसुवाई होगी।
तथा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदन पंत्रो का निराकरण भी संबंधित विभाग के अधिकारियो के द्वारा संतुष्टि पूर्वक किया जायेगा। जन सुनवाई मे आने वाले आवेदक मास्क जरूर लगाये तथा सामाजिक दूरी के नियमो का शत प्रतिशत पालन करे।