सब्जियों के भाव आसमान पर, मध्यम वर्गीय परिवार के थाली से गायब हो रहीं हरी सब्जियां धनिया पत्ती बिक रही 400 रू.किलो
सिंगरौैली 8 अगस्त। जिले में एक बार फिर से सब्जियों के भाव आसमान छूता नजर आ रहा है। सब्जियों के भाव आसमान छूते देख आम गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की थाली में हरी सब्जियां नहीं दिख रही हैं। इसकी मुख्य वजह लगातार आये दिन डीजल,पेट्रोल में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर माना जा रहा है।
दरअसल लगातार इन दिनों डीजल,पेट्रोल के बढ़ते दाम का असर अब सब्जियों पर भी पडऩे लगा है। जिससे इन दिनों सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हंै और गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के थाली में हरी सब्जियां कम देखने को मिलती हैं। आलम यह है कि सब्जियों में टमाटर 40 रुपये प्रति किलो, आलू 25 रुपये, प्याज 30-35 रुपये, परवर 50-60 रुपये, बैंगन 35-40 रुपये, लौकी 30 रुपये, लहसून 120-150 रुपये, करैला 60 रुपये, खेक्सा 80 रुपये, हरी मिर्च 60 रुपये,अदरक 80 रूपये, गोभी 60 रुपये, शिमला मिर्च 60 रूपये, नेनुआ 40 रूपये,कुंदरू 30 रूपये, धनिया 400 रूपये,खीरा 40 रूपये,बरबटी 50,मूली 50 रूपये प्रति किलो के दर से बिक रही है। सब्जियों के भाव लगातार आसमान छूते देख गरीब मजदूर व मध्यम वर्ग के परिवार से दूरी बनती जा रही है। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में अभी सब्जियों के भाव और आसमान छुयेगा। जिसको लेकर गरीब तबके के लोग चिंतित नजर आने लगे हैं। वहीं सब्जी व्यवसायी ओमकार गुप्ता,अमन गुप्ता का कहना है कि बारिश का समय है जिससे कई सारी सब्जियां बारिश की वजह से खराब हो जा रही हैं इसके साथ ही डीजल, पेट्रोल के दाम बढऩे के कारण बाहर से आने वाली सब्जियां इन दिनों हम लोगों को महंगी मिल रही हैं। जिससे गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवार पर महंगाई का असर पड़ता दिखाई दे रहा है और इस तबके के लोग इन दिनों हरी सब्जी काफी कम मात्रा में खरीदी कर रहे हैं।