अंतरराज्यीय शातिर अपराधियों को पकड़ने महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने मोरवा में मारा छापा 4 धाराए,1 फरार
नकली पुलिस अधिकारी समेत चैन स्नैचिंग व सैकड़ों लूट के मामले में फरार शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने सिंगरौली जिले के मोरवा में छापामार कार्यवाही की। जहां *तीन अपराधियों* को क्षेत्र से गिरफ्तार करने के बाद चौथे को *होटल मिड टाउन इन* से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस की धमक पाते ही एक शातिर अपराधी फरार हो गया जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस मोबाइल के लोकेशन के आधार पर अपराधी की तलाश कर रही है।
शातिर अंतरराज्यीय अपराधियों को पकड़ने आई *नासिक क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी महेश कुलकर्णी* ने बताया कि इनके द्वारा मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में सैकड़ों लूट व अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसे पकड़ने के लिए बीते 1 सप्ताह से नासिक क्राइम ब्रांच की टीम जगह-जगह छानबीन कर रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने *नबी हुसैन एवं मजहर हुसैन पिता साबिर हुसैन निवासी सेंधवा इंदौर, जावेद अली पिता बाबर अली निवासी मोरवा, ताहिर अली पिता असद अली थाना बिदर कर्नाटक* को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से 2 लोग यहां के होटल में रुके थे। वहीं अन्य तीन को बाहर से गिरफ्तार किया गया। जिनकी तहरीर पर होटल में रुके लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्यवाही की गई। पर इन अपराधियों में से एक मौका पाकर फरार हो गया। मोरवा पुलिस की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश में लगी हुई है।