निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार की सेवानिवृत्ति पर हुआ अभिनंदन
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में मंगलवार को मुख्यालय में जुलाई माह के अंतिम दिन सेवानिवृत्त हुए निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार व महाप्रबंधक (सामाग्री प्रबन्धन) श्री ए के सिंह के सम्मान मे अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी.के. सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री आर एन दुबे, एवं निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा व मुख्यालय एवं क्षेत्रों के महाप्रबन्धक वीडियो कोंफ्रेनसिंग से शामिल हुए ।
समारोह को संबोधित करते हुए एनसीएल सीएमडी श्री सिन्हा ने कहा कि बतौर निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार अपने कार्यकाल के दौरान सामाजिक व कल्याण कार्य को लेकर बेहद संवेदनशील रहे रहे है । उन्होने निदेशक (कार्मिक) की सेवानिवृत्ति को कंपनी के लिए क्षति बताया । श्री सिन्हा ने श्री कुमार को व्यक्तिगत व पेशेवर दोनो ही तौर पर एक बेहतरीन व्यक्तित्व के रूप में रेखांकित किया ।
सीएमडी एनसीएल ने महाप्रबंधक (सामाग्री प्रबन्धन) श्री ए के सिंह के बारे में कहा कि उन्हें श्री सिंह सामाग्री प्रबंधन विभाग के सफल विश्लेषक थे व सभी विभागों से उनका उम्दा समन्वय था । सीएमडी श्री सिन्हा सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनके कम्पनी के लिए दिए योगदान को अमूल्य बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सेवानिवृत्त हुए निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार ने कहा कि एनसीएल की कार्य संस्कृति उत्कृष्ट शैली की है । उन्होने अपने एनसीएल के कार्यकाल को सूक्ष्म व सुनहरा बताया। साथ ही कोविड के समय बतौर निदेशक अपने कार्यों को अधीनस्थ कर्मियों को समर्पित किया। उन्होने कहा कि वे इस कंपनी द्वारा दिए गए सम्मान के लिए एनसीएल परिवार के कृतज्ञ रहेंगे । उन्होने सभी कर्मियों से कंपनी की ब्रांड इमेज पर भी कार्य करने को कहा ।
महाप्रबंधक (सामाग्री प्रबन्धन) श्री ए के सिंह ने लंबे समय से कंपनी से जुड़े रहने के बाद विदाई के समय को भावुक क्षण बताया । उन्होने कार्यकाल के दौरान सभी कर्मियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
समारोह में उपस्थित, निदेशकगण व महाप्रबंधकों ने भी निदेशक (कार्मिक) व महाप्रबंधक (सामाग्री प्रबन्धन) के साथ अपने कार्य अनुभवों को साझा किया एवं उनकी कार्यशैली पर प्रकाश डाला।