एनसीएल जयंत ने मेढ़ौली के 115 भू-विस्थापितों को बांटा मुआवजा
गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की जयंत परियोजना ने मेढ़ौली ग्राम के 115 भू-स्वामियों को लगभग रु॰ 4.81 करोड़ का मुआवजा वितरित कियाl इस बड़े मुआवजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन जंयंत स्थित आफ़िसर्स क्लब में किया गया l
इस अवसर पर जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आर.बी. प्रसाद,परियोजना अधिकारी आरके सिंह, स्टाफ अधिकारी(कार्मिक), जयंत। श्री सफ़दर खान , महाप्रबंधक (आर &आर) श्री बी एल शुक्ला , नोडल अधिकारी(आर & आर), जयंत श्री मुकेश सेनवार, मौजूद रहे ।
मुआवजा वितरण के दौरान मेढ़ौली ग्राम के स्थानीय लोगों की समस्याओं को जयंत प्रबंधन ने गम्भीरता पूर्वक सुना तथा उनके त्वरित निवारण हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया |
गौरतलब है कि एनसीएल जयंत परियोजना ने अभी तक कुल 1303 भू-विस्थापितों को लगभग 336 करोड़ की मुआवज़ा वितरण कर चुकी है l