सोन नदी से अवैध रेत के साथ टै्रक्टर व टिपर जप्त
चितरंगी पुलिस ने बर्दी व धरौली सोन नदी के समीप वाहनों को दबोचा
सिंगरौली 14 जुलाई। चितरंगी पुलिस ने सोन नदी बर्दी एवं धरौली से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे एक टै्रक्टर व टिपर वाहन को जप्त कर कार्रवाई की है। चितरंगी पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीआई डीएन राज को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की सोन नदी बर्दी एवं धरौली में टै्रक्टर व टिपर वाहन रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन करने में लगे हैं। इस सूचना के आधार पर टीआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम रवाना किया। जहां धरौली के सोन नदी में बिना नंबर के टिपर वाहन को जप्त कर थाना लाया गया। वाहन चालक आरोपी ओम जी जायसवाल निवासी नौगई खुरमुचा के विरूद्ध धारा 379,414 एवं खनिज अधिनियम 4/21 के तहत कार्रवाई की है। वहीं बिना नंबर के टै्रक्टर को बर्दी के सोन नदी से रेता के साथ बरामद हुआ। जहां आरोपी मोहित द्विवेदी निवासी बर्दी के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि, 4,21 खान खनिज अधि.27,29,39 (डी), 51 वन्य जीव संरक्षण अधि. 2,41,52 भारतीय वन अधि.के तहत कार्रवाई किया है।