कमान संभालते ही अभियान में जुटी चौकी प्रभारी सघन जांच अभियान चलाकर आधा सैकडा वाहन कि जांच की, वहीं क्षेत्र में कोरोना को लेकर जनसंवाद कर लोगों की सुनी समस्या
बंधौरा चौकी का पदभार संभालते ही *उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा* ने अपने अभियान में तेजी लाते हुए सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह* के निर्देशन पर शनिवार को चौकी क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाकर करीब *50 वाहनों* की जांच की। वहीं नियमों की अनदेखी कर रहे *12 वाहनों* का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कर समन शुल्क वसूला। इसके अतिरिक्त चौकी क्षेत्र के *ग्राम करसुआ राजा* में कोरोना को लेकर जनसंवाद आयोजित किया। इस दौरान *ग्राम के सरपंच सुशील शाह समेत सचिव व अन्य लोग* उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण कराना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर शासन के नियमों का पालन करें।