ट्रेन से कटकर महिला की मौत, दुधमुही बच्ची गंभीर सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने निभाया अपना फर्ज,बच्ची को खुद के वाहन में साथ लेकर आए अस्पताल

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, दुधमुही बच्ची गंभीर सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने निभाया अपना फर्ज,बच्ची को खुद के वाहन में साथ लेकर आए अस्पताल

सिंगरौली 3 जुलाई। गजराबहरा में ट्रेन के पटरी के किनारे एक महिला का शव कई टुकड़े मिला है। साथ में 9 माह की दुधमुही बच्ची भी बेहोशी की हालत में मिली है। सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने देशभक्ति जन सेवा के फर्ज को निभाते हुए घटना स्थल पहुंच खुद के वाहन में बच्ची को बैठाकर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। जहां मासूम का ईलाज चल रहा है।
जिले के सरई थाना क्षेत्रांतर्गत गजरा बहरा रेलवे ट्रैक पर एक महिला रामवती सिंह अपने 9 माह की बच्ची को साथ लेकर रेलवे टै्रक पार कर रही थी कि इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आने से वह तीन टुकड़ों में कट गयी। वहीं 9 माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही सरई टीआई ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बेहोश बच्ची को इलाज के लिए तत्काल अपने वाहन में बिठाकर अस्पताल ले आए और इलाज शुरू करा दी बच्ची की हालत अब ठीक बताई जा रही हैए फिर भी सरई चिकित्सालय से बैढऩ जिला अस्पताल के लिए बच्ची को रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस के अनुसार महिला आत्महत्या की है।
००००००
इनका कहना है
गजरा बहरा रेलवे टै्रक पर महिला की मौत हो गयी है। वहीं 9 साल की मासूम बालिका गंभीर रूप से घायल है। घायल बच्ची का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं उक्त मामले की जांच चल रही है।
संतोष तिवारी
निरीक्षक, थाना सरई