बैढ़न सब्जी मण्डी में 18 लाख से निर्मित पार्किग स्थल का विधायक सिंगरौली ने किया लोकार्पण
विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू वैश्य के मुख्य अतिथि मे वार्ड क्रमांक 40 मे स्थित काली मंदिर के सामने एवं सब्जी मण्डी बैढ़न मे बनाये गये पार्किग स्थलो का विधिवत पूजा अर्चन कर विधायक श्री वैश्य के कर कमलो द्वारा लोकार्पण किया गया। इन पार्किग स्थलो का निर्माण कार्य रूपयें 18 लाख 37 हजार से किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री वैश्य ने कहा कि शहर के विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की कमी नही आनी चाहिये आगे भी वार्डो मे आवश्यकता के अनुसार विकास के कार्य कराये जायेगे। इस अवसर पर समाजसेवी रामाधार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, बृजवासी गुप्ता,बनवारी लाल शाह, आलोक गुप्ता, मुकेश पाण्डेय सहित नगर निगम के सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री पी.के सिंह आदि उपस्थित रहे।